सोच रखें पाजीटिव तो मिलेगी सफलता
उज्जैन। सफलता या असफलता बहुत कुछ हमारी सोच का ही परिणाम होता है।यदि हम सकारात्मक है तो सफलता का वरण करने से कोई नहीं रोक सकता। परीक्षा के पूर्व की हमारी मनःस्थिति पर बहुत कुछ निर्भर करता है। यदि सोच पाजीटिव रही तो पेपर अच्छा ही जाता है। हमे परीक्षा के गैप मे कभी भी नेगेटिव विचार नही लाना चाहिए। ये कभी भी न सोचे कि अभी बहुत सारे प्रश्न याद करने के लिए पैन्डिग हैं और अब इतने कम समय मे ये कैसे तैयार हो पाएंगे। इसकी जगह ये सोच रखें कि अभी तक जितने भी प्रश्नो के उत्तर पूर्व से तैयार किए हैं उनका रिवीजन करके हम उन्हें पक्का कर लें और उत्तरपुस्तिका मे अपना सर्वोत्तम दें। रिवीजन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। यदि परीक्षा मे गैप एक या दो दिन का ही हो तो जो याद नहीं है उसकी चिन्ता न करते हुए पूर्व से तैयार टाॅपिक पर फोकस हों।पाजीटिव वाइब्स मे संगीत सहायक
दिनभर कठोर परिश्रम करने से मानसिक थकान छात्रो मे आ जाती है। ऐसे समय कभी कभी नेगेटिव विचार आ जाते हैं। इससे निपटने के लिए लाइट म्यूजिक या इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक सुनना चाहिए ताकि रिलेक्स हुआ जा सके। संगीत पाजीटिव बनाने मे सहायक है जिससे हम तरोताजा बने रहते हैं—अंकिता चौहान व्याख्याता व मोटिवेटर