धूमधाम से मनाया मां नर्मदा जन्म उत्सव

मंडलेश्वर। मंडन मिश्रा की पवित्र नगरी मंडलेश्वर में मां नर्मदा जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया प्रातः काल सुबह होते ही लोगों ने मां नर्मदा जी में श्रद्धा आस्था की डुबकी लगाई नर्मदा जी का पूजन पाठ कर मां नर्मदा जी को चुनरी चढ़ाई गई चुनरी मंडलेश्वर के ब्राह्मण घाट से नर्मदा जी के उस पार माखडखेड़ा घाट तक चढ़ाई जाती है लोगो की अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने पर मां नर्मदा जी के जन्मोत्सव पर मां को सैकड़ो मीटर चुनरी चढ़ाते हैं भव्य आरती करते हैं आरती कर नर्मदा जी के किनारे श्री जालेश्वर, महादेव काशी विश्वनाथ मंदिर सहित सभी शिव मंदिरों में पूजा कर मनोकामनाएं मांगी मां नर्मदा जी के जन्मोत्सव पर सदियों से लोग घाटों पर हजारों की संख्या स्नान करते है।

श्री नर्मदा आश्रय स्थल पर विधायक राजकुमार मेव द्वारा मां नर्मदा जी का दुग्धअभिषेक कर आरती पूजन किया गया कार्यक्रम में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शर्मा पार्षद नितिन पाटीदार ,हरि प्रसाद अग्रवाल, दुर्गेश कुमार राजदीप रहे। सुबह 11:00 बजे से नर्मदा जी के किनारे भंडारों का आयोजन किया गया ब्राह्मण घाट पर श्री रत्नेश्वर महादेव मंदिर सीमित सार्वजनिक मित्र मंडल,श्री नर्मदा आश्रय स्थल, श्रीराम घाट पर नर्मदा आरती मंडल ,श्री टोकेश्वर महादेव मंदिर और चोली गांव के नारायण भजन मंडल द्वारा भंडारा कराया जाता है। चार से पांच स्थानों पर नर्मदा जी के किनारे भंडारो में लोग मां नर्मदा जी का प्रसाद ग्रहण करते हैं। शाम को 4:00 बजे नर्मदा जी पर स्थित श्रीराम घाट से मां नर्मदा महापुराण समिति के सदस्यों द्वारा नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। पालकी में मां नर्मदा जी की मूर्ति का पूजन कर नगर में भ्रमण कराया गया शोभा यात्रा में भक्त खूब नाचे झूमे नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। नगर की सामाजिक संस्थानों ने भक्तों के लिए खाने के स्टॉल लगाए।

रिपोर्ट दीपक सिंह तोमर