क्या कहा कमलनाथ ने बीजेपी ज्वाइन करने के सवाल पर
नईदिल्ली। बीजेपी में शामिल होने के सवाल को खारिज नही किया कमल नाथ ने…बेटे के साथ दिल्ली पहुंचे कमलनाथ ने बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर कहा “जब ऐसी कोई बात होगी तो बताऊंगा। कहा – जो चल रहा है उस से एक्साइटेड नही हूं।”
कमलनाथ के साथ उज्जैन संभाग से 1 विधायक,1 विधायक प्रत्याशी,1 जिला अध्यक्ष और 1 पूर्व मंत्री बीजेपी में जाने को तैयार. आज शाम इंदौर में ले रहे पूर्व मंत्री बैठक.
इंदौर के भी एक पूर्व विधायक का नाम है जो भाजपा में जा सकते है..?