डेढ़ लाख के लालच में थमा दिये बदमाशों को कान के टॉप्स
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) शातिर बदमाशों ने एक बार फिर वृद्ध महिला को नोटो का झांसा देकर सोने के टॉप्स निकलवा लिये। वृद्धा बदमाशों के झांसे में आकर डेढ़ किलोमीटर तक पीछे-पीछे चली गई थी। पुलिस ने वारदात सामने आने पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। 17 दिन में तीन महिलाओं के साथ टॉप्स निकलवाकर धोखाधड़ी की वारदात हो चुकी है।हीरामिल की चाल में रहने वाली धापूबाई पति स्वर्गीय अमृतलाल अकोदिया 55 वर्ष घरों में काम करती है। उसका बेटा फ्रीगंज में कटलरी सामान का ठेला लगता है। शनिवार दोपहर को धापूबाई पैदल बेटे के पास जा रही थी। उसे फ्रीगंज अग्रवाल स्टोर्स के पास 2 युवक मिले। एक लालरंग की शर्ट और दूसरा खाकी रंग का पेंट शर्ट पहने था। दोनों ने पहले महिला को बातों में उलझाया और सेठ द्वारा काम से निकाले की बात कहते हुए दुकान से डेढ़ लाख रूपये चोरी करने की बात कहीं। डेढ़ लाख के रूपयों का पैकेट उन्होने बुजुर्ग महिला को दिखाया और अपने पास रखने की बात कहीं। बुजुर्ग महिला रूपयों के लालच में आ गई। दोनों बदमाशों ने रूपये रखने के बदले कुछ देने को कहा और बातों में उलझाकर महिला को मक्सीरोड सब्जी मंडी तक ले गये। जहां रूपयों के बदले कान के टॉप्स देने को कहा। धापूबाई कुछ समझ नहीं पाई और लालच में फंसकर अपने टॉप्स दे दिये। दोनों उसे नोट का पैकेट थमाकर भाग निकले। जब धापूबाई ने पैकेट खोला तो उसमें कागज भरे थे। उसने बेटे को घटना बताई और माधवनगर थाने पहुंची। टीआई योगेन्द्र यादव ने बताया कि दोनों बदमाश बुजुर्ग महिला को करीब डेढ़ किलोमीटर दूर तक लेकर गये। फ्रीगंज से मक्सीरोड और सब्जी मंडी तक वृद्धा दोनों के पीछे-पीछे पहुंची थी। मामले में प्रकरण दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे है। एसपी कार्यालय के पास और बड़नगर में हुई थी वारदात माधवनगर थाना क्षेत्र में 1 फरवरी को एसपी कार्यालय के पास 2 बदमाशों ने बिजली का बिल भरने पैदल जा रही बुजुर्ग सुधा पति स्वर्गीय श्यामसुंदर गोयल 76 निवासी क्षपणक मार्ग से पता पूछने के बहाने सोने की बालियां, मोबाइल और 800 रूपये छुड़ा लिये थे। बुजुर्ग सुधा गोयल ने दूसरे दिन थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। 3 फरवरी को बड़नगर थाना क्षेत्र में 2 बदमाशों ने अस्पताल जा रही सीमा पति राघेन्द्र कुशवाह को 2 लाख के नोट की गड्डी का झांसा देकर कान के टॉप्स निकलवा लिये थे। गड्डी खोलने पर सिर्फ 500 रूपये का नोट निकला था, बाकी कागज भरे थे। इन दो वारदातों से पहले माधवनगर थाना क्षेत्र में 1 फरवरी को भी वैशाली नगर में रहने वाली बुजुर्ग तारादेवी पति स्वर्गीय श्यामलाल मावर 65 वर्ष पति की पेंशन निकालने भारतीय स्टेट बैंक पहुंची थी। पास बुक में इंट्री कराते वक्त अज्ञात बदमाश ने झोला काटकर 50 हजार रूपये उड़ा दिये थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कैमरे देखे थे। जिसमें संदिग्ध महिलाएं दिखाई दी थी। 17 दिन में हुई चार वारदात में पुलिस अब तक बदमाशों का पता नहीं लगा पाई है।