चोरी की वारदात के बाद झोला लेकर जाता कैमरे में दिखा बदमाश ।तेलीवाडा पर विनायक ट्रेडर्स के रात 3 बजे तोड़े ताले

।(उज्जैन) तेलीवाड़ा क्षेत्र में विनायक ट्रेडर्स पर शुक्रवार-शनिवार रात हुई चोरी की वारदात के बाद बदमाश झोला लेकर जाता कैमरे में कैद दिखाई दिये है। बदमाश ने रात 3 बजे वारदात को अंजाम दिया था। कोतवाली पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किया है और कैमरे में दिखे बदमाश की तलाश शुरू की है। श्रीकृष्ण कालोनी में रहने वाला विनय कुमार पिता मनोहरलाल कुमरावत तेलीवाड़ा क्षेत्र में विनायक ट्रेडर्स संचालित करता है। जहां से वह पान मासाला, गुटका पाऊच का होलसेल काम करने के साथ सेल्समेनी भी करता हैै। शुक्रवार रात वह दुकान बंद कर घर लौट गया था। शनिवार सुबह जब दुकान आया तो दोनों ताले टूटे थे। अंदर सामान बिखरा पड़ा था। चोरी होने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। जांच के दौरान सामने आया कि बदमाश गल्ले में रखे 4 से 5 हजार रूपये नगद और 25 हजार से अधिक के गुटके-पाऊच और सिगरेट के पैकेट चुराकर ले गया है। पुलिस ने मामले में अज्ञात बदमाश के खिलाफ विनय कुमरावत की शिकायत पर चोरी का प्रकरण दर्ज किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। जिसमें एक बदमाश रात 3 बजे दुकान के आसपास हाथ में लोहे की रॉड लेकर खड़ा दिखाई दिया। कैमरे में साफ नजर आ रहा था कि क्षेत्र में कुत्ते भौंक रहे है, जिन्हे देख बदमाश एक बार भागने का प्रयास किया, लेकिन वापस लौटकर आया और ताले तोड़कर रात 3 बजकर 29 मिनट पर झोला कंधे पर टांग पैदल जाता दिखा। पुलिस बदमाश के जाने वाले रास्तों पर लगे कैमरे भी देख रही है। शहर में रात को लगातार वारदात हो रही है। कुछ दिनों पहले नीलगंगा थाना क्षेत्र के इंदौर-नागदा बायपास मार्ग पर दाऊदखेड़ी के समीप कालोनी में चोरी की वारदात हुंई थी और चार से पांच बदमाशों की गैंग कैमरे में दिखाई दी थी।