बच्चों के दिल का ख्याल रखना आज सबसे बड़ी जरूरत
इंदौर। इंडेक्स अस्पताल के बाल चिकित्सा विभाग एवं इंडियन एकेडमी आफ पीडियाट्रिक (आईएपी)इंदौर शाखा के सहयोग से बाल ह्दय चिकित्सा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कम उम्र के लोगों में ह्दय रोग के बढ़ते खतरे को देखते हुए इंडेक्स अस्पताल द्वारा यह शिविर विभिन्न स्कूलों के बच्चों के लिए खासतौर पर आयोजित किया गया है। इसमें 40 से अधिक बच्चों की विभिन्न तरह की जांच इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा निःशुल्क की गई।
इसमें चिकित्सा अधीक्षक डॅा.स्वाति प्रशांत,बाल ह्दय विशेषज्ञ डॅा.सिमरन जैन,आईएपी इंदौर के सचिव डॉ. सौरभ पिपरसानिया और डॉ. स्तुति गगरानी ने बच्चों की जांच की। शिविर में इंडेक्स अस्पताल 2डी इको द्वारा 40 से अधिक बच्चों की जांच की। इसमें सभी डॅाक्टर्स ने स्कूली बच्चों के साथ शिक्षकों को को हृदय रोग के लक्षण और चिकित्सा उपचार कब लेना चाहिए, इसके बारे में जागरूक किया। इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में बाल रोग विशेषज्ञ बाल ह्दय रोग के मरीजों के लिए उपलब्ध रहेंगे।शिविर में बच्चों के लिए ब्लड से लेकर विभिन्न जांच की गई।बाल ह्दय विशेषज्ञ डॅा.सिमरन जैन ने कहा कि कम उम्र के छात्रों में ह्दय रोग के लक्षण देखने को मिल रहे है। ह्दयघात अब हम उम्र के लोगों के लिए खतरा बनता जा रहा है। बच्चों के दिल का ख्याल रखने की जरूरत है। इसी को ध्यान में रखते हुए इंडेक्स अस्पताल और आईएपी इंदौर शाखा द्वारा विभिन्न स्कूलों के बच्चों के लिए खासतौर पर यह शिविर आयोजित किए जाएंगे। इंडेक्स समूह चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया व वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,डीन डॅा.जीएस पटेल डायरेक्टर आर एस राणवात,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव ने इस शिविर की सराहना की।