सबके काम की बात…
उज्जैन। पिछले दस दिनों से मेडीकल स्टोर पर बुखार ओर गले में जलन को लेकर मरीजों का एक दम इजाफा हो गया है, पहले तो लगा कि मौसम बदलने कि वजह हो सकती है , मगर जब मरीजों से जब बात हुई तो चौंकाने वाला खुलासा हुवा जिस अंगूर की खेती पर किसान पेस्टीसाईट छिड़कते हैं ..उसकी वजह है गले में जलन कफ बुखार कि असली वजह पेस्टीसाईट है ।
इसलिए अंगूर खाने से पहले पानी में थोड़ा नमक डालें और कम से कम एक या आधे घंटे तक अंगूर भिगो कर रखे, फिर अच्छी तरह धोकर खाऐं। जिससे डॉक्टर्स के 1000,,,,2000 रुपए देने के खर्च से बचा जाए साथ ही कैन्सर जैसे भयानक रोग से भी बचा जाए मेरी अपील है अंगूर को ऊपर बताए हिसाब से धोकर की खाऐं ।