गोपाल मंदिर गर्भगृह तक पहुंचा विक्षिप्त युवक गोपाल मंदिर गर्भगृह तक पहुंचा विक्षिप्त युवक
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) अतिप्राचीन गोपाल मंदिर में बिना अनुमति एक व्यक्ति के पहुंचने का मामला सोमवार को सामने आया। खबर फैल गई कि उक्त युवक भगवान द्वारकाधीश का मुकुट और हीरा चोरी करने का प्रयास कर रहा था। लेकिन मंदिर प्रशासक ने मामले से इंकार किया और बताया कि उक्त युवक विक्षिप्त था, मुकुट और हीरा पूरी तरह से सुरक्षित है।गोपाल मंदिर में भगवान द्वारकाधीश की अतिप्राचीन प्रतिमा है, यहां देशभर से श्रद्धालु पहुंचते है। मंदिर की देखरेख सालों से सिंधिया राज घराने की ओर ेसे की जा रही है। सोमवार को खबर सामने आई कि मंदिर में एक युवक चोरी की नियत से घुसा था और गर्भगृह तक पहुंच गया। जबकि यहां दो चौकीदार भी मौजूद रहते है। गोपाल मंदिर में चोरी की नियत से घुसे युवक के संबंध में प्रशासक अजय धाकने से जानकारी चाही गई तो उनका कहना था कि मंदिर से मुकुट और हीरा चोरी किये जाने की बात अफवाह है। मंदिर में विक्षिप्त शख्स आ गया था। जिसे मंदिर के चौकीदार और सदस्यों ने पकड़ कर बाहर कर दिया था। उसके बाद उसे पुलिस को सूचना दी थी। वहीं मामले में खाराकुआ सीएसपी ओपी मिश्रा ने बताया कि सूचना पर पुलिस पहुंची थी, उक्त व्यक्ति विक्षिप्त होना सामने आया। उसे मंदिर के समिति द्वारा बाहर कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि उक्त विक्षिप्त रंजीत पिता चंदूलाल चौहान 48 वर्ष निवासी सांवरे इंदौर होना सामने आया था। जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने पर छोड़ दिया गया।