किसान संघ का आंदोलन…मंडी सचिव ने किया शांत….
उज्जैन।भारतीय किसान संघ ने मंगलवार को कृषि उपज मंडी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए मंडी सचिव को एक ज्ञापन सौपा । कृषि उपज मंडी कार्यालय पहुंचे भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता व पदा अधिकारियों ने मंडी के अनाज व्यापारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त की । किसान संघ से जुड़े नेताओं ने कहा कि मंडी के अनाज व्यापारियों का किसानों के प्रति जो व्यवहार है वह ठीक नहीं है । किसान बार-बार अपने अनाज की तुलवाई बड़े तोल कांटे पर किए जाने की मांग कर रहा है लेकिन व्यापारी जगत किसानों की मांग को अनदेखा करते आ रहा है जो हम बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे इन समस्या से हमने कई बार पहले भी मंडी प्रशासन को अवगत कराया है लेकिन आज तक हल नहीं हुआ थक हार कर आज हमें मंडी कार्यालय पर धरना दिया। वही किसान संघ ने मांगे नहीं पूरी होने पर आगे उग्र आन्दोलन की चेंतावनी भी दी और कहा की अब किसान सडको पर उतरेगा और किसानो के हित में चक्का जाम करेगा ।
किसान संघ मान सिह चोधरी ने क्या कहा VIDEO…
इधर किसान संघ की इस मांग पर मंडी सचिव प्रदीप वर्मा ने कहा कि व्यापारी और किसान संघ प्रतिनिधिमंडल की एक बैठक आयोजित कर इस समस्या का समाधान जल्द ही कर दिया जाएगा । मंडी सचिव वर्मा ने किसान संघ को आश्वस्त किया की मंडी बोर्ड किसानों के हित हेतु हर संभव प्रयास करने के लिए अग्रसर है । आपने आंदोलित किसानो की मांग को लेकर अनाज व्यापारियों द्वारा की जा रही शिकायत का भी जिक्र किया…
मंडी सचिव प्रदीप वर्मा ने किया शांत VIDEO…
करीब 2 घंटे चले इस आंदोलन में किसान संघ ने मंडी सचिव द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद अपना आंदोलन समाप्त कर दिया । भारतीय किसान संघ से जुड़े पदाअधिकारियों ने बताएं कि हम मंडी बोर्ड से नहीं अनाज व्यापारियों की नीति से परेशानी का सामना कर रहे हैं,, Ext,,,
बहरहाल मंडी सचिव प्रदीप वर्मा ने इस दिशा में दैनिक अवंतिका से चर्चा करते हुए कहा कि अनाज की गुणवत्ता और पिछले महा मौसम की मार से फसलों को नुकसान हुआ है व्यापारी अपनी खरीदी के लिए गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हैं फिर भी अगर कोई समस्या है तो उसका समाधान किया जाएगा ।
रिपोर्ट विकास त्रिवेदी