सीए भावेश नेरकर बने उज्जैन सीए ब्रांच के इतिहास के सबसे युवा चेयरमैन
उज्जैन। ब्रांच चेयरमैन बनने पर सीए भावेश नेरकर ने बताया की उनका प्रयास अच्छे श्रोताओ को बुला कर मेंबर्स के लिए सेमिनार करना, विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियाँ करना एवं मेंबर्स व स्टूडेंट्स को ब्रांच द्वारा अच्छी सुविधाए देने का रहेगा।
ब्रांच इंचार्ज हसन चौबारावाला ने बताया कि उज्जैन ब्रांच के अंतर्गत देवास, नागदा एवं शाजापुर भी आते है| सीए भावेश नेरकर उज्जैन ब्रांच के १९ साल के इतिहास में अब तक के सबसे युवा चेयरमैन है| गौरतलब है की हर वर्ष फरवरी में ब्रांच के पदाधिकारियों के चुनाव होते हैं इस वर्ष के चुनाव मंगलवार को संपन्न हुए। इसमें सर्वानुमति से 2024-25 के लिए सीए भावेश नेरकर चेयरमैन, सीए अकृत जैन वाइस चेयरमैन, सीए राशि जैन सेक्रेटरी एवं सीए संजय अग्रवाल सीकासा चेयरमैन चुने गए।