मामला देवास के इंडियन गार्डन भूखंड का पहले भूखंड का किया सौदा, भाव बढे तो दर्ज कराई रिपोर्ट
दैनिक अवंतिका(देवास/उज्जैन) दोस्त ने पहले बातों में उलझाकर इंडियन गार्डन का सौदा कर लिया, गार्डन का भूखंड खरीदने वाले ने मकान बेचकर रजिस्ट्री कराने के लिये कहा तो दोस्त बदल गया। भूखंड के भाव बढ़ने पर उसने अधिक राशि की मांग शुरू कर दी। राशि अधिक नहीं देने पर भूखंड पर कब्जा करने और धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करा दी गई।देवास के परमानंद कालोनी में रहने वाले हाजी सुल्तान खान ने बताया कि उज्जैन के मदारगेट क्षेत्र में रहने वाला साबिर अली उर्फ गुड्डू भाई दोस्त होकर करीबी रिश्तेदार है। 2021 में उसने देवास में मुक्ति मार्ग पर इंडियन गार्डन भूखंड 52 सौ स्क्वेयर फीट खरीदने की बात कहीं। जब गुड्डू भाई से पैसे नहंी होने की बात कही तो उसने कहा कि मौके की जगह है। अपना मकान बेचकर मुझे पैसे दे देना और शेष राशि दो किश्तों में अदा कर देना। हाजी सुल्तान खान ने बताया कि दोस्त और रिश्तेदार होने पर उसकी बातों में आकर अपना मकान बेच दिया। उसके बाद रजिस्ट्री कराकर पैसे लेने की बात कहीं तो गुड्डू ने सौदा करने से इंकार कर दिया। जबकि 40 लाख में सौदा करने के दौरान सौदा पर्ची भी लिखी गई और 9.50 हजार रूपये भी अदा कर दिये गये थे। उसने भूखंड पर कब्जा भी दे दिया था। जिसे गार्डन का भूखंड बताया गया था, बाद में कृषि भूमि होना सामने आई थी। जिसका डायर्वसन करने की बात भी कही गई, जिसका खर्च 80 हजार रूपये आ रहा था, गुड्डू ने डायवर्सन शुल्क देने से मना कर दिया। अब उक्त भूखंड के भाव बढ़ गये है तो गुड्डू खाली करने की धमकी दे रहा है। उसने नहार दरवाजा थाने में झूठी शिकायत धोखाधड़ी की दर्ज करा दी है।गवाह के सामने बोला था इसके मालिक होहाजी सुल्तान खान ने बताया कि जब सौदा किया गया था, उस वक्त दो गवाहों सत्तार खां मास्टर पिता लतीफ खां निवासी आर्दशनगर कालोनी और शेख परवेज पिता शेर मोहम्मद निवासी मोमनटोला देवास भी मौजूद थे। जिनके सामने गुड्डू भाई ने कहा था कि अब भूखंड पर तुम्हारा कब्जा है। इसके तुम मालिक है, जो भी आमदानी होगी वह पूरी तुम्हारी होगी। अब भाव बढ़ने पर कब्जा करना बता रहा है। हाजी सुल्तान का कहना था कि वह अपना मकान बेच चुके है। अब गुड्डू इंडियन गार्डन बेचने से मना कर रहा है। वह लड़के और मजदूरों लेकर आता है और जान से मारने की धमकी देता है।