शराब के नशे में मिले 2 आरक्षको का कराया मेडिकल

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) चिमनगंज थाने पर पदस्थ आरक्षक विनय यादव और कुलदीप सिरोलिया मंगलवार को देवास फायरिंग के लिये गये थे। जहां से देर शाम लौटे तो शराब के नशे में थे। दोनों ने दरगाह मंडी चौराह पर ढाबा संचालक से विवाद किया। मामले की सूचना मिलने पर टीआई आनंद तिवारी मौके पर पहुंचे। दोनों आरक्षक शराब के नशे की हालत में थे। दोनों को टीआई तिवारी मेडिकल के लिये जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। विदित हो कि कुछ दिन पहले भी 2 आरक्षको के शराब के नशे में होने और एसआई से ड्युटी को लेकर बहस करने का मामला सामने आया था। दोनों को चिमनगंज थाने से पंवासा थाना और महाकाल मंदिर चौकी अटैच किया गया था।

Author: Dainik Awantika