इंदौर के नये रेलवे स्टेशन का नाम आचार्य श्री विद्यासागर जी के नाम पर हो
मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी इंदौर को नए रेलवे स्टेशन की सौगात देने जा रहे हैं। नए स्टेशन का भूमिपूजन 26 फरवरी को प्रातः 10:45 पर प्लेटफॉर्म न. 1 पर प्रधानमंत्री जी वर्चुअली करेंगे।
दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने देश के जन प्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्रजी मोदी एवं मां अहिल्या की नगरी इंदौर के लोकप्रिय सांसद शंकर ललवानी जी से मांग की है कि इंदौर बनने जा रहे नये रेलवे स्टेशन का नाम श्रमण संस्कृति के महामहिम एवं समाधिस्थ संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी के नाम पर रखा जाए जिससे आचार्य श्री जी का नाम सदा सदा के लिएअमर रहेगा, यदि ऐसा होता है तो यह आचार्य श्री के प्रति भारत सरकार की ओर से सच्ची श्रद्धांजलि होगी और देश की जैन समाज और आचार्य श्री के प्रति सच्ची श्रद्धा रखने वाले लाखों अनुयाईयों के
लिये भी प्रसन्नता की बात होगी।