दण्डी आश्रम में मनाया एकादश पुण्यतिथि आराधना महोत्सव – कथा, यज्ञ के समापन पर किया साधु-संतों का भंडारा
दैनिक अवंतिका उज्जैन।
बड़नगर रोड पर स्थित दण्डी सेवा आश्रम में एकादश पुण्यतिथि आराधना महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कथा एवं यज्ञ के समापन पर बुधवार को साधु-संतों का भंडारा आयोजित किया गया।
दण्डी सेवा आश्रम के संचालक श्री गजानन सरस्वती महाराज के सानिध्य में संपूर्ण धार्मिक आयोजन आयोजित किए गए। महंत श्री रामानुज दास महाराज हरिद्वार ने भागवत कथा का वाचन किया। वहीं आचार्य राहुल ने रामकथा सुनाई व यज्ञ अनुष्ठान चला। सुबह 10 बजे से स्वामीजी महाराज के अभिषेक के साथ पादुका पूजन हुआ। संतों के आशीर्वचन पश्चात दोपहर में 12 बजे से कथा समापन, यज्ञ पूर्णाहुति और भंडारा हुआ जिसमें साधु-संतों के साथ बटुक ब्राह्मणों एवं सैकड़ों भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद जगदीश पांचाल, गिरिश शास्त्री, वरिष्ठ समाजसेवी अशोक खंडेलवाल, विहिप के महेश तिवारी, शिवचरण परमार, मुकेश खंडेलवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।