मेला स्थल पर कंट्रोल रूम स्थापित कर यही से कार्यों को संपादित करें : आयुक्त व्यापार मेला स्थल पर स्टेंडअप मीटिंग में दिए निर्देश
दैनिक अवंतिका उज्जैन। उज्जैन : विक्रम व्यापार मेले से संबंधित कार्यों को संपादित करने के लिए मेला स्थल पर कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए एवं एक-एक उपायुक्त के साथ तकनीकी अधिकारी के साथ ही अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे ताकि मेला क्षेत्र के समस्त कार्य समय पर संपादित किए जा सकें। यह निर्देश निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक ने पीजीबीटी कॉलेज मैदान एवं दशहरा मैदान मेला स्थल पर स्टेण्डप मीटिंग में निगम अधिकारियों को दिए। आगामी 01 मार्च से प्रारंभ होने वाले विक्रम व्यापार मेले की तैयारियां नगर निगम द्वारा तीव्र गति से की जा रही है निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के मार्गदर्शन में नगर निगम के विभिन्न विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मेले की तैयारियों में संलग्न है। निगम आयुक्त द्वारा निरंतर मेले से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की जा रही है साथ ही स्थल निरीक्षण करते हुए किए जा रहे कार्यो को भी देखा जा रहा है। बुधवार को निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक एवं जिला पंचायत सीईओ श्री मृणाल मीणा द्वारा मेला स्थल पर निगम अधिकारियों के साथ भ्रमण किया गया एवं स्टेण्डप मीटिंग लेते हुए किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई। आपने निर्देशित किया कि मेला अन्तर्गत फायर सेफ्टी, पार्किंग, बिजली सप्लाई, सफाई व्यवस्था के साथ ही 25 फरवरी तक मेले की दुकानें ब्रांडिंग के साथ लग जाना चाहिए। निगम आयुक्त ने निर्देशित किया कि दशहरा मैदान मुख्य मंच में स्टेज एक्सटेंशन का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए, मेले में प्रकाश व्यवस्था संबंधित कार्य प्रारंभ किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए, मेले में आस-पास के क्षेत्रों/नगरों से आने वाले नागरिकों हेतु पृथक पार्किंग व्यवस्था तथा दुकानदारों हेतु एवं उज्जैन निवासियों हेतु पार्किंग की पृथक व्यवस्था चिन्हित कर तैयार की जाए, मॉड्यूलर टॉयलेट आदि निश्चित स्थानों पर रखवाए जाए, पार्किंग स्थलों को प्रकाश व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखा जाए, अतिरिक्त खुले मार्गों को बंद किया जाए।इस दौरान अपर आयुक्त श्री संजेश गुप्ता, उपायुक्त श्री प्रेम कुमार सुमन, श्री मनोज कुमार मौर्य, श्रीमती आरती खेडे़कर, कार्यपालन यंत्री श्री एन.के. भास्कर, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन सहित यंत्रीगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।