चार जुआरियों के पास मिले 11 हजार रुपए,अवैध शराब के साथ हिरासत में आया युवक
दैनिक अवंतिका
उज्जैन। तराना पुलिस ने बुधवार को तोबरीखेडा मार्ग इक्का सेठ के भट्टे पर ताश पत्ती से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे चार लोगों को सूचना मिलने के बाद दबिश देकर हिरासत में लिया। जिनके पास से 11 हजार 400 रुपए नगद और 52 ताश पत्ती बरामद की गई। पुलिस के अनुसार हिरासत में आये जुआ खेलने वालों में हेमंत पिता सीनू राव, भगवान पिता नारायणसिंह, मोहनलाल पिता शिवनारायण और बाबूलाल पिता पूनमचंद्र जयसवाल शामिल है। सभी तराना के रहने वाले है। जिनके खिलाफ 13 जुआ एक्ट अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया गया है।अवैध शराब के साथ हिरासत में आया युवक
उज्जैन। प्लास्टिक के झोले में छुपाकर अवैध शराब लेकर जा रहे युवक की सूचना मिलने पर पुलिस ने ग्राम बिसनखेड़ा जोड़ पर घेराबंदी की। युवक को हिरासत में लेकर झोले की तलाशी लेने पर उसमें देशी शराब के 18 क्वार्टर भरे होना सामने आये। शराब संबंधी दस्तावेज मांगने पर वह दिखा नहीं पाया। जिसे थाने लाकर पूछताछ करने पर उसमें अपना नाम राधेश्याम पिता रूपसिंह मोंगिया 30 वर्ष निवासी ग्राम बिसनखेड़ा होना बताया। बरामद शराब अवैध और 1080 रुपए की होना सामने आने पर मामले में आबकारी अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया गया है।