मांडू उत्सव 25 दिसंबर से, जहाज महल से जामा मस्जिद तक पैदल घुम सकेंगे पर्यटक, शिवराज मंत्रिमंडल की बैठक भी होगी
ब्रह्मास्त्र इंदौर। मांडू उत्सव की शुरुआत 25 दिसंबर से होनी है। इस मर्तबा मुख्य आयोजन का उद्घाटन करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मांडू पहुंच रहे हैं। हालांकि सीएम का विधिवत कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन धार के प्रशासनिक अधिकारी बुधवार को मांडू पहुंचे।
पैदल चलने वालों को सुविधा
उत्सव में आने वाले लोगों, पर्यटकों तथा एडवेंचरर्स प्रेमियों को यहां किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आए। जहाज महल से जामा मस्जिद सहित दूसरे स्मारकों तक पैदल आने-जाने वाले पर्यटकों के लिए विशेष सुविधा रहे। रास्ता साफ-सुथरा रहे, पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था रहे। पर्यटक अपने परिवारजनों के साथ पैदल मांडू भ्रमण के दौरान जगह आराम से देख सकें।
कैबिनेट की बैठक भी प्रस्तावित
फेस्टिवल पूर्व भव्यता और पूरी रौनक के साथ होगा। जिसमें देश के ख्यातिनाम कलाकार सुसज्जित रंगमंच पर अपनी प्रस्तुति देगे। मंचीय कार्यक्रम 5 दिवसीय रहेंगे तथा अन्य गतिविधियां तथा टेंट सिटी लगातार 2 माह तक जारी रहेंगी। प्रस्तावित कार्यक्रम अनुसार इस वर्ष मांडू उत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। साथ ही कैबिनेट की बैठक भी मांडू में प्रस्तावित है। उत्सव में सायकिल टूर, स्टोरी टेलिंग, इंस्टाग्राम लाइव टूर, आर्ट एंड क्राॅफ्ट प्रदर्शनी आदि गतिविधियां 25 फरवरी तक जारी रहेंगी