खिड़की तोड़कर बदमाशों ने तैराक दल सदस्य के मकान में लगाई सेंध -अलमारी में रखे आभूषण-नगदी के साथ चोरी किया घरेलू सामान
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) बदमाशों ने बुधवार-गुरूवार रात तैराक दल सदस्य के मकान की खिड़की तोड़कर सेंध लगाई और हजारों का सामान चोरी कर लिया। वारदात सामने आने पर पुलिस जांच के लिये मौके पर पहुंची। मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की गई है। महाकाल थाना क्षेत्र के नृसिंहघाट कालोनी में मां क्षिप्रा तैराक दल के सदस्य दीपक मदनलाल कहार का मकान बना हुआ है। रात में बदमाशों ने मकान के पिछले हिस्से की खिड़की का कांच तोड़कर सेंध लगाई। परिवार घर में सोया हुआ था। बदमाशों के आने का उन्हे पता नहीं चल पाया। सुबह परिवार के जागने पर घर का सामान अस्त-व्यस्त दिखाई दिये। खिड़की का कांच टूटा हुआ था। घर में चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर जांच के दौरान सामने आया कि बदमाशों ने सोने-चांदी के आभूषण, 40 हजार रूपये नगद और घरेलू सामान चोरी किया है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखने का प्रयास किया, लेकिन मकान के आसपास कैमरे होना सामने नहीं आये। शहर में पिछले कुछ दिनों से बदमाशों की गैंग सक्रिय दिखाई दे रही है, जो सूने मकानों की रैकी कर चोरी की वारदात को अंजाम दे रही है। दिसंबर से फरवरी माह के बीच बदमाश नीलगंगा, चिमनगंज, कोतवाली, महाकाल क्षेत्र में वारदात कर चुके है। नीलगंगा, चिमनगंज और कोतवाली में हुई वारदात के बाद बदमाशों की गैंग कैमरे में कैद भी दिखाई दी है। लेकिन पुलिस को बदमाशों का सुराग नहीं मिल पा रह है। इधर गांव वाले जागे तो भाग निकले बदमाश बदमाशों ने बुधवार-गुरूवार रात 2 से 3 बजे के बीच भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पिपलियाहामा में धावा बोला। यहां बदमाशों की नजर घर के बाहर खड़े फोर व्हीलर वाहनों पर थी। बदमाशों ने गांव में रहने वाले कान्हा पिता अंबाराम के घर पर पहले धावा बोला। यहां से उन्होने मारूति इक्को कार क्रमांक एमपी 13 झेड एफ 0908 का लॉक तोड़कर स्टार्ट करने का प्रयास किया, लेकिन कार चालू नहीं हो पाई। उसके बाद बदमाश पूनम पिता ओमकारसिंह राजपूत के मकान पर पहुंचे। जहां बाड़े में खड़ी बोलेरो क्रमांक एमपी 13 जी ए 7749 का लॉक तोड़ दिया और बाड़े की बाउंड्रीवॉल पर लगे गेट का ताला तोड़कर बोलेरो को बाहर निकाल लिया। बदमाश वायरिंग काटकर स्टार्ट कर रहे थे,तभी पूनम राजपूत का परिवार नींद से जाग गया और बाहर आया तो बदमाश बोलेरो छोड़कर भाग निकले। तड़के 4 बजे पुलिस को सूचना मिली तो भैरवगढ़ टीआई जगदीश गोयल टीम के साथ पिपलियाहामा पहुंच गये। बदमाशों की तलाश के सर्चिंग की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। मामले में पूनम राजपूत की शिकायत पर धारा 447, 379, 511 का प्रकरण दर्ज किया है। गुरूवार दोपहर को पुलिस पिपलियाहामा में कैमरे देखने पहुंची लेकिन गांव में कैमरे नहीं मिले। अब मेनरोड पेट्रोल पंप और दुकानों पर लगे कैमरों के फुटेज देखे जा रहे है।