महापौर ने गौ सेवा कर मनाया अपना जन्मदिवस

दैनिक अवन्तिका  उज्जैन : शुक्रवार को शहर के प्रथम नागरिक महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा अपना जन्म दिवस बड़े ही सौहार्द पूर्वक मनाते हुए सर्वप्रथम बाबा महाकाल का पूजन अर्चन करते हुए आशीर्वाद लिया गया तत्पश्चात विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होते हुए अपना जन्म दिवस मनाया। महापौर द्वारा सर्किट हाउस पहुंच कर मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भेंट की गई।
महापौर  मुकेश टटवाल द्वारा सर्वप्रथम श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंच कर बाबा महाकाल के पूजन अर्चन किया गया पश्चात् रत्नाखेड़ी स्थित कपिला गौशाला में गौ सेवा करते हुए गौवंश का पूजन अर्चन किया गया साथ ही गुड, खली एवं घास खिलाई गई। महापौर श्री टटवाल द्वारा संत श्री गाडगे की जन्मतिथि पर संत गाडगे उद्यान पहुंच कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।
महापौर श्री मुकेश टटवाल के जन्मदिवस के अवसर पर मेयर इन काउंसील के सदस्यों के साथ ही पार्षणगण, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों ने महापौर से भेंट करते हुए जन्वदिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।  नगर निगम परिवार की ओर से अपर आयुक्त, उपायुक्त, सहायक आयुक्त, झोनल अधिकारी, उपयंत्रियों के साथ ही नगर निगम कर्मचारियों द्वारा महापौर श्री टटवाल का आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया। शाम तक महापौर निवास पर गणमान्य नागरिकों एवं बधाई कर्ताओं का आगमन बना रहा।

Author: Dainik Awantika