मंदिर समिति की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई – श्रद्धालुओं से जुड़ी सुविधाओं के लिए निर्णय लिए गए
दैनिक अवंतिका उज्जैन।
महाकाल मंदिर प्रबंध समिति लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई जो वर्तमान में ग्राम चिन्तामण जवासिया में स्थित है। इसे निःशुल्क अन्नक्षेत्र के पास स्थित भूखण्ड पर निर्माण किया जाएगा। बैठक में वरिष्ठ नागरिको, दिव्यांगो हेतु रूद्र सागर की बाउंड्रीवाल की परिधि में इलेक्ट्रिक ट्रेन चालु करने, श्री महाकालेश्वर भगवान के 101 फीट उंचे ध्वज लगाने, दानदाता सम्मिट आयोजित करने आदि पर भी विचार किया गया। मंगलवार को समिति की बैठक में इस कार्य के 20 करोड़ 23 लाख 79 हजार स्वीकृती दी गई। बैठक में मंदिर प्रशासनिक कार्यालय माधव सेवा न्यास पार्किंग के पास रिक्त स्थल पर नई बिल्डिंग निर्माण हेतु 9.72 करोड़ की स्वीकृति दी। श्री महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान चिंतामण जवासिया में बड़ा डी.जी. सेट लगाने, पीएचई की टंकी चालू करने, मंदिर की 200 गायों के लिए नई गौशाला निर्माण, मंदिर की ऑनलाईन सुविधाऐ हेतु इंटरनेट की स्पीड 100 से 500 करने, मंदिर परिसर में गेट क्र.10 से मानसरोवर भवन में प्रवेश तक एवं विजिटर फेसिलिटि सेंटर-1 स्थित गेट क्र. 1 के सामने आरनामेंटल शेड का निर्माण का निर्णय लिया। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। एसपी प्रदीप शर्मा, महापौर मुकेश टटवाल, प्रशासक संदीप सोनी, समिति सदस्य पुजारी प्रदीप गुरू, राम पुजारी उपस्थित थे।
–