शंका में पत्नी के साथ पति ने की मारपीट

दैनिक अवंतिका  उज्जैन। पांच साल पहले लव मैरिज करने वाली अवनी मालवीय के साथ शुक्रवार सुबह पति राहुल मालवीय ने मारपीट की और गरम पानी डाल लिया। घटनाक्रम के बाद अवनी चिमनगंज थाने पहुंची और पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह जूना सोमवरिया क्षेत्र में एलईडी और टीवी सुधारने के कारखाने में काम करती है। पति उस पर शंका करता है और आये दिन मारपीट करता है। वह पंडिताई का काम करता है। पूर्व में उसने मारपीट कर गला दबाने का प्रयास किया था। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया हैI चोरी हुई तूफान इंदौर की ओर जाती दिखीउज्जैन। नागझिरी थाना के आरके पुरम से 20-21 फरवरी की रात गोपाल पिता मांगीलाल गिरी की तूफान क्रमांक एमपी 09 बीडी 2770 अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर ली थी। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे तो तूफान इंदौररोड की ओर जाती दिखाई दी। पुलिस ने आगे कैमरों को देखना शुरू किया तो तूफान शक्करवासा तक दिखाई दी है। पुलिस ने टोल नाके पर लगे कैमरे भी देखे, तूफान इंदौर की ओर जा रही थी। पुलिस की एक टीम इंदौर पहुंचकर वहां लगे कैमरों के फुटेज भी देखेगी। संभावना है कि पुलिस को जल्द बदमाशों का पता मिल सकता है।

Author: Dainik Awantika