लालगेट के पास दर्दनाक सड़क हादसा शराबी चालक ने ट्राफिक सिग्नल पर खड़ी महिला पर चढ़ाई कार
दैनिक अवंतिका उज्जैन। बीमार होने पर महिला पति के साथ बाइक पर सवार होकर अस्पताल जा रही थी। इंदौररोड लालगेट पर पति ने रेड सिग्नल होने पर बाइक रोकी। तभी पीछे से तेजगति में कार चालक आया और बाइक को टक्कर मार दी। महिला के गिरते ही उसने पहिया ऊपर चढ़ा दिया और कुचलता हुआ आगे निकल गया। सामने खड़ी होंडा कार और बोलेरों को टक्कर मार भागने का प्रयास किया। लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया। चालक काफी नशे की हालत में था। जिसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है।
नानाखेड़ा थाना टीआई कमल निगवाल ने बताया कि गुरूवार देर शाम लालगेट पर ट्राफिक सिग्नल रेड होने पर निनौरा का रहने वाला चेतन योगी पत्नी ललीता योगी के साथ बाइक क्रमांक एमपी 09 वी झेड 5190 पर खड़ा था। उसी दौरान पीछे से तेजगति में काले रंग की कार क्रमांक एमपी 09 डी ए 5297 आई और बाइक को टक्कर मार दी। पीछे बैठी ललिता योगी गिर गई और पति को भी चोंट आई। ललिता उठ पाती उससे पहले कार चालक ने पहिया उसके ऊपर चढ़ा दिया और भागने का प्रयास करने में सामने खड़ी बुलेरो क्रमांक एमपी 09 झेड पी 6995 के साथ होंड़ा कार क्रमांक एमपी 09 सी यू 9704 को भी टक्कर मार दी। महिला पर कार चढ़ने पर वह खून से लथपथ हो गई थी। उसे घायल पति के साथ समीप अवंति अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने ललिता को मृत घोषित कर दिया। पति को उपचार के लिये भर्ती किया गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। लोगों ने कार चालक जितेन्द्र गौंड निवासी रेवाड़ी जिला देवास को पकड़ लिया था। जिसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया। जहां उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा 304 में प्रकरण दर्ज किया और कार को जप्त कर लिया। चालक जितेन्द्र शराब के नशे में था। उसे शुक्रवार दोपहर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
बीमार होने पर अस्पताल जा रही थी ललिता
शुक्रवार सुबह पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर मृतिका ललिता योगी 35 वर्ष का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। इस दौरान सामने आया कि ललिता 2 बच्चों की मां थी, पति खेती का काम करता है। वह बीमार थी, जिसके चलते पति उसे उपचार के लिये अस्पताल लेकर जा रहा था। सिग्नल रेड होने पर रूका था, लेकिन कार चालक ललिता की मौत बनकर आ गया। वह लापरवाही पूर्वक नियमों का उल्लंघन कर नशे में कार दौड़ा रहा था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा।