दीवार लेखन कार्यक्रम का किया शुभारंभ

मनावर- भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा दीवार लेखन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर संसद छतर सिंह दरबार ने वार्ड नंबर तीन से दीवार लेखन अभियान की शुरुआत कार्यकर्ताओं के साथ की गई ।नगर मंडल अध्यक्ष मोनु पाटीदार ने बताया कि दीवार लेखन अभियान का शुभारंभ सांसद दरबार की उपस्थिति में किया गया ।

नगर के रहवासियों में जागरूकता लाने के लिए पार्टी के निर्देश अनुसार आने वाले कुछ दिनों में नगर के अन्य 15 वार्डों की 10 दीवार पर भी लेखन अभियान चलाया जाएगा दीवार लेखन में लिखा है कि आपकी बार फिर भाजपा सरकार घर-घर भाजपा हर घर भाजपा का संदेश देकर जागरूकता लाई जा रही है अभियान में कार्यकर्ता वार्डों में पहुंचकर आम जनता से भाजपा सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ पर भी विस्तार से चर्चा की जाए रही है इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य ‌स शिवराम कन्नौज ,,कपिल सोलंकी, युवा मोर्चा अध्यक्ष व पार्षद लोकेश मुकाती, सिंघाना मंडल अध्यक्ष सुनील पाटीदार मयूर पाटीदार ,बबलू पाटीदार, सचिन कुशवाहा ,सोहन सोलंकी, आशुतोष सोनी, विक्की राठौड़ ,लिंकन चौहान आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित है ।

रिपोर्ट  कौशिक पण्डित

Author: Dainik Awantika