इंदौर में देर रात इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों में हुई पत्थरबाजी

इंदौर। एसजीएसआईटीएस कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे सेकंड और फोर्थ ईयर के सीनियर और जूनियर छात्रों के गुटों में किसी बात को लेकर देर रात विवाद हो गया। मारपीट के बाद बात पत्थर बाजी तक पहुंच गई
मामले में साउथ तुकोगंज थाना पुलिस ने हंगामा कर रहे छात्रों को हिरासत में लिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दरअसल कॉलेज में प्रोग्राम चल रहा था और इस वजह से बड़ी संख्या में फैकल्टी भी मौजूद थी।मामूली बात पर विवाद बड़ा और सीनियर छात्रों के गुट ने मारपीट शुरू कर दी बाद में बात पतराव तक जा पहुंची हंगामा कर रहे छात्रों की संख्या करीब 50 से अधिक थी कारण जो भी रहा इस तरह सारे आम गुटबाज़ी कर पथराव करना शिक्षित या शिक्षा ग्रहण करने वाले काम और अराजकता के समर्थक अधिक नजर आए। इनमें से निश्चित रूप से अधिकतर छात्रों के माता-पिता कर्ज लेकर अपनी इच्छाओं को मारकर और अनेक प्रकार के समझौते कर बच्चों को पढ़ाने कॉलेज, हॉस्टल में रहने भेजते हैं और इस प्रकार की अराजकता की खबरें अभिभावकों की सारी उम्मीदों पर पलीता लगा देती है।

Author: Dainik Awantika