आगरा – मुंबई रोड पर बड़वानी में लहसुन से भरी पिकअप लूटी, पुलिस की 12 घण्टे में लुटेरों को किया गिरफ्तार
बड़वानी। जिले से गुजर रहे आगरा–मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर शातिर लुटेरों ने सेंधवा ग्रामीण थाना अंतर्गत बिजासन घाट में लहसुन से भरे पिकअप वाहन को लूट लिया। इन दिनों लहसुन के भाव आसमान छू रहे है। एक और इंदौर- उज्जैन जिलों में किसान लहसुन की चोरी से परेशान हैं। लहसुन की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे व सुरक्षा कर्मियों का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं, बड़वानी जिले की सेंधवा ग्रामीण कोतवाली में बदमाशों ने लहसुन लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे दिया। घटना 21–22 फरवरी को हुई ,जब इंदौर से पिकअप वाहन क्रमांक एमएच 6049 लहसुन भरकर नाशिक महाराष्ट्र की तरफ जा रही थी। तभी तूफान गाड़ी में सवार 14 लुटेरों की गैंग ने स्पीड ब्रेकर के पास पिकअप को रोक उसके कांच फोड़कर फरियादी को चाकू की नोक पर बंधक बना लिया। उससे नकदी 15 हजार रुपये एवं पर्स छीन लिया। फरियादी को दो घंटे बाद रोड पर छोड़कर पिकअप में भरी 3780 किलो ग्राम लहसुन लूट कर भाग गए।
पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद एवं सेंधवा एसडीओपी कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण दिलीप कुमार पुरी द्वारा 50 पुलिस कर्मियों की पांच अलग–अलग टीम गठित कर 12 घंटे में मामले का खुलासा कर दिया।
एसपी पुनीत गेहलोद ने बताया कि तूफान गाड़ी के मालिक ने उक्त वाहन को सांगवी महाराष्ट्र बेचना बताया। तूफान गाड़ी की तलाश करते हुए जब पुलिस टीम सुरेश पिता जगराम पावरा निवासी खंबाला जिला धूलिया महाराष्ट्र, ज्ञानेश्वर पिता राजू पवारा निवासी खंबाला से मिली, जिनके आसपास से लहसुन की तेज गंध आने पर लहसुन भरी पिकअप पाई गई। उक्त बदमाशो से पूछताछ करने पर अन्य 11 बदमाशों को गिरफ्तार किया। न्यानेश्वर पिता भवसिंह पावरा, मालसिंह पिता लकड़ियां, अनिल उर्फ नाना पिता मूलचंद एवं अक्षय पिता मंगलसिंह पवारा सभी निवासी खंबाला जिला धूलिया महाराष्ट्र फरार हैं। जिन पर इनाम घोषित किया है।
एसपी ने किया पूरी पुलिस टीम को पुरस्कृत
गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने करीब 4000 किलो ग्राम लहसुन आदि जब्त किए।पुलिस अधीक्षक ने एसडीओपी चौहान, टीआई ग्रामीण दिलीप पूरी, एएसआईव्दय चंद्रशेखर पाटीदार,संजय पाटीदार, प्रधान आरक्षक विनोद मीना को सम्मानित भी किया। सम्पूर्ण टीम को 10 हजार रु की राशि से पुरस्कृत किया गया है।