इंदौर वन मंडल से चोरी हो गया जब्ती का कीमती सामान, जांच समिति बैठाई
इंदौर। नवरतन बाग स्थित इंदौर वनमंडल परिसर के गोदाम से न्यायालय मामले के चलते जब्त सामान चोरी या गायब हो गया है। ये सामान इंदौर, महू, मानपुर और चोरल रेंज से कार्रवाई के दौरान वनकर्मियों ने जब्त किया था। न्यायालय में प्रकरण होने के चलते सामान को सुरक्षित रखने के लिए गोदाम में रखा हुआ था। इसके बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को तब पता चला जब गोदाम में रखे सामान की जांच की गई। इसके बाद पूरे वनमंडल में हड़कंप मचा गया। मामले में डीएफओ महेंद्रसिंह सोलंकी ने कुछ लोगों से पूछताछ की है। गोदाम में रखा सामान भी इन लोगों के घर से मिला है। हालांकि विभाग पूरे मामले को दबाने में लगा है। फिलहाल चोरी के मामले में एक जांच समिति गठित कर दी गई है।
वनकर्मियों के पास थी जिम्मेदारी
दरअसल, इंदौर वनमंडल कार्यालय परिसर की जिम्मेदारी पर्यावरण शाखा के पास है। यहां गोदाम, गेस्ट हाउस और अन्य आवास की देखरेख दो से तीन वनकर्मियों के पास है। अक्टूबर में आए वनमंडल अधिकारी सोलंकी ने नवंबर में गोदाम खाली कर व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। गोदाम में कार्रवाई के दौरान जब्त सागवान की सिल्लियां, चंदन की लकड़ियां, आरा कटर, वाहन रखे थे। साथ ही विभाग में टूटी टेबल-कुर्सिया, लोहे की पेटियां भी थी। डीएफओ ने टूटी टेबल-कुर्सियों को ठीक कर कार्यालयीन कार्यों में दोबारा इस्तेमाल करने को कहा।