ढाई अरब का ठगोरा गिरफ्तार
मालवा में भी ठगी, मध्यप्रदेश समेत 6 राज्यों की पुलिस को थी तलाश, 2 हजार से ज्यादा लोगों को बनाया शिकार
ब्रह्मास्त्र इंदौर/ भोपाल। मध्यप्रदेश समेत देश भर में मछली पालन के नाम पर लोगों से ठगी करने वाला जालसाज अब सलाखों के पीछे है। भोपाल पुलिस ने आरोपी को गुरुवार रात गिरफ्तार किया। वह अब तक 2 हजार से ज्यादा लोगों से करीब ढाई अरब रुपए की ठगी कर चुका है। उसकी तलाश मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों की पुलिस को थी। उस पर 30 हजार रुपए का इनाम भी रखा गया था। मध्य प्रदेश में भोपाल, राजगढ़, विदिशा, धार, सागर व छिंदवाडा में अपराध हैं। पूछताछ और जांच में धार के अलावा इंदौर, उज्जैन, खंडवा, खरगोन, बड़वानी आदि शहरों के मामले भी सामने आ सकते हैं।
कम्पनी द्वारा मध्यप्रदेश के स्थानीय प्रतिनिधि प्रहलाद शर्मा व राजेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा की गई। प्रहलाद शर्मा फिश फॉर्च्यून प्रोड्यूस कंपनी हलालपुर लालघाटी भोपाल में संचालित करता था। प्रहलाद शर्मा एवं राजेन्द्र सिह राजपूत द्वारा प्लान के पूर्ण सुरक्षित एवं लाभ का आश्वासन कंपनी के प्रतिनिधि वनकर पूरे मध्यप्रदेश का नेतृत्व करना बताया।
करीब ढाई अरब की ठगी
फिश फॉर्च्यून प्रोड्यूस कंपनी के बैंक स्टेटमेंट के अनुसार करीब 6 राज्यों मे मछली पालन निवेश के नाम पर करीब 2000 से अधिक ग्राहकों व निवेशकों से कम्पनी के प्लान साढ़े 5 लाख रुपए और 11 लाख रुपए के मुताबिक करीब 2 अरब 40 करोड़ रुपए प्राप्त किए गए। इन रुपयों को स्वयं के द्वारा करीब 14 कम्पनी का निर्माण कर राशि को कंपनियों में निवेश किया गया।