– मंदिर समित ने किया अभिनंदन, सुबह संगोष्ठी
– भक्तों के सवालों के जवाब दिए, दीक्षा प्रदान की
ब्रह्मास्त्र उज्जैन। गोवर्धन मठ के शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती महाराज ने उज्जैन प्रवास के दौरान महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रवचन हॉल में धर्मसभा ली। उन्होंने कहा कि हिंदू सनातन धर्म की रक्षा के लिए अब हमें जागृत होने की जरूरत है।
शंकराचार्यजी ने सुबह हरसिद्धि धर्मशाला में संगोष्ठी के दौरान भक्तों द्वारा पूछे गए सवालों के तार्तिक उत्तर भी दिए। धर्मसभा से पूर्व मंच से शंकराचार्यजी का स्वागत-सत्कार महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड, सहायक प्रशासक प्रतीक द्विवेदी ने किया। धर्मसभा में मप्र जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष विभाष उपाध्याय, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र चतुर्वेदी, महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य विजय शंकर पुजारी, आयोजन समिति के पंडित सुधीर चतुर्वेदी, अमित शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। सभी ने शंकराचार्यजी से मंच पर जाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। सुबह संगोष्ठी में शंकराचार्यजी ने ब्राह्मण विद्यार्थियों व भक्तों को दीक्षा भी प्रदान की। इस अवसर पर दिनेश रावल, नारायण उपाध्याय, गौरव उपाध्याय, यश जोशी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।