केन्द्रीय जेल में प्रहरी 10 हजार रूपयों के साथ कर रहा था प्रवेश -रूटिंग तलाशी में सामने आया मामला, जारी किया नोटिस
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में रविवार सुबह प्रहरी 10 हजार रूपयों के साथ प्रवेश कर रहा था। रूटिंग तलाशी में उसके पास रूपये मिलने पर उपजेल अधीक्षक द्वारा नोटिस जारी किया गया है। वहीं रूपये बरामद होने पर पंचनामा भी बनाया गया है। नोटिस का जबाव मिलने पर प्रहरी के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।उपजेल अधीक्षक सुरेश गोयल ने बताया कि ड्युटी पर आने वाले प्रहरियों की जेल में प्रवेश से पहले रूटिंग तलाशी ली जाती है। रविवार सुबह 8 बजे प्रहरी तेजवीर सिंह आया था और अंदर प्रवेश कर रहा था। उसकी तलाशी ली गई तो जेब में हजारों रूपये रखे होना सामने आये। पूछताछ करने पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। प्रहरी के पास रूपये मिलने की जानकारी लगने पर वह जेल गेट पर पहुंचे, प्रहरी के पास 10 हजार रूपये थे। जिसे जप्त कर पंचनामा बनाया गया और नोटिस जारी कर रूपयों के संबंध में जानकारी मांगी गई। नोटिस का जबाव मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उपजेल अधीक्षक के अनुसार प्रहरी पिछले 3-4 सालों से पदस्थ है। उसकी कार्यशैली के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की जा रहे है। गौरतलब हो कि केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ पिछले कुछ सालों से काफी सुर्खियों में है। जेल से सायबर क्राइम का मामला भी सामने आ चुका है। वहीं जेल अधीक्षक रही उषाराज के कार्यकाल में जेल प्रहरियों की जीवनभर की कमाई जीपीएफ राशि का गबन भी उजागर हो चुका है। जिसमें जेल अधीक्षक उषाराज को गिरफ्तार किया जा चुका है। यही नहीं जेल में बंदियों को सुविधा के साथ मादक पदार्थ उपलब्ध कराने के मामले भी सामने आ चुके है।