जी प्लस टू की थी अनुमति, ऊपर किया था अवैध निर्माण महाकाल मंदिर के पास होटल हाइलाइट पर चला निगम का हथौड़ा
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) महाकाल मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर बनी होटल हाइलाइट पर रविवार को नगर निगम का हथौड़ा चला। होटल को जी प्लस टू की अनुमति थी, लेकिन संचालक ने तीसरी मंजिल बनाने के साथ चौथी मंजिल पर भी कमरे बना लिये थे। पूर्व में निगम द्वारा अवैध निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया था।महाकाल लोक बनने के बाद महाकाल मंदिर क्षेत्र में कई होटलों का अवैध निर्माण हो चुका है। जिसको लेकर नगर निगम ने अपनी कार्रवाई की शुरूआत कर दी है। रविवार को अभियान में होटल हाइलाइट पर निगम की अतिक्रमण गैंग का हथौड़ा चला। होटल संचालक अब्दुल रज्जाक को जी 2 प्लस की अनुमति दी गई थी, लेकिन उसने तीसरी मंजिल का अवैध निर्माण करने के साथ चौथी मंजिल पर भी मुनाफा कमाने के लिये कमरे बना लिये थे। जिसको लेकर नगर निगम की ओर से संचालक को अवैध निर्माण हटाने का नोटिस जारी किया था। लेकिन होटल संचालक ने नोटिस की अनदेखी की और संचालन जारी रखा। होटल की 2 मंजिल का निर्माण अवैध होने पर नगर निगम भवन अधिकारी जगदीश मालवीय और ज्योत्सना उबनारे अतिक्रमण गैंग टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल को बुलाया गया। उसके बाद ऊपरी मंजिल को हथौड़े चलाकर तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। करीब डेढ़ से 2 घंटे तक निगम की गैंग हथौड़े चलाती रही। इस दौरान पुलिस ने महाकाल घाटी से बेगमबाग की ओर जाने मार्ग के दोनों छोर पर बेरिकेड्स लगाकर आवागमन रोक दिया था। सीएसपी ओपी मिश्रा ने बताया कि कार्रवाई नगर निगम द्वारा की गई है। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के लिये लगाई गई थी। कार्रवाई से पहले खाली कराई गई होटल शनिवार-रविवार को अवकाश होने पर देशभर से श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन के लिये उज्जैन आये थे। होटल हाइलाइट में भी कई श्रद्धालु ठहरे हुए थे। नगर निगम ने अपनी कार्रवाई शुरू करने से पहले होटल को खाली कराया और बाहर से आये श्रद्धालुओं को दूसरी होटलों में शिफ्ट कराया। इस दौरान होटल में ठहरे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन पुलिस और निगम टीम ने उनका सहयोग किया। यात्रियों के होने पर निगम टीम को कार्रवाई शुरू करने के लिये कुछ देर इंतजार भी करना पड़ा।चौथी मंजिल से युवती ने लगाई थी छलांगहोटल हाइलाइट से वर्ष 2021 सितंबर माह में एक युवती ने चौथी मंजिल से सड़क पर छलांग लगा दी थी। जिसके चलते युवती की मौत हो गई थी। उस दौरान सामने आया था कि होटल संचालक ने अपने यहां ठहरने वालों की जानकारी भी पुलिस को उपलब्ध नहीं कराई थी। युवती होटल में 2-3 दिनों से ठहरी थी। यहीं नहीं होटल में ठहरे आर्मी जवान और एक युवती के साथ मारपीट का मामला भी सामने आया था, जिसके बाद होटल चर्चा में आ गई थी।