महाकाल के हाथी द्वार स्थित दत्त मंदिर में कल जन्मोत्सव
– सुबह पंचामृत अभिषेक, शाम को महाआरती व भजन संध्या
ब्रह्मास्त्र उज्जैन। महाकाल मंदिर के बाहर हाथी द्वार पर स्थित प्राचीन नागधारी गणेश के पास श्री दत्त मंदिर में अगहन शुक्ल पूर्णिमा 18 दिसंबर शनिवार को भगवान दत्त का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।
मंदिर में दत्त जयंती महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई है। रंगाई-पुताई के साथ विद्युत सज्जा की जा रही है। मंदिर संचालक महाराष्ट्र तरुण मंडल के अध्यक्ष संजय दिवटे, सचिव सुशील मूले ने जानकारी देते हुए बताया कि दत्त भगवान के जन्मोत्सव पर शनिवार सुबह 5.30 बजे विश्वास कराड़कर के आचार्यत्व में पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार कर पंचामृत अभिषेक-पूजन किया जाएगा। दोपहर में भगवान का शृंगार होगा व शाम 56 भोग लगाने के बाद शाम 6.30 बजे ढोल-ढमाकों के साथ दत्त भगवान की महाआरती की जाएगी व प्रसादी वितरण होगा। इसके पश्चात श्री वीर हनुमान भक्त मंडल कार्तिकचौक के पंडित जस्सू गुरु महाराज की मंडली संगीतमय भजन संध्या प्रस्तुत करेगी। रात तक मंदिर में शृंगार के दर्शन होंगे।