रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प…421 करोड़ रुपए के होंगे काम..प्रधानमंत्री ने किया शिलान्यास..

उज्जैन।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत 41हजार करोड रुपए की रेल परियोजना का वर्चुअली जुड़कर शिलान्यास किया । इसमें उज्जैन और जिले के अन्य रेलवे स्टेशनों का 800 करोड रुपए की लागत से कायाकल्प किया जाएगा।

उज्जैन का रेलवे स्टेशन आगामी दो वर्षो में एयरपोर्ट की तरह भव्य और सुविधाओं से लेस नजर आएगा। सोमवार को उज्जैन, इंदौर, नागदा, खाचरौद सहित रतलाम मंडल के 11 रेलवे स्टेशनों का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअली जुड़कर भूमि पूजन किया। उज्जैन स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुवली जुड़े थे। इस दौरान संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने छोटे सपने देखना बंद कर दिए हैं और आज का भारत जो करता है वह बड़ा करता है। इस मौके पर सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेडा, सतीश मालवीय निगम अध्यक्ष कलावती और महापौर मुकेश टटवाल सहित रेलवे के अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद थे । वहीं ही नागदा में राज्यपाल मांगू भाई पटेल और सीहोर के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल हुए । सांसद अनिल फिरोजया ने बताया कि उज्जैन जिले के स्टेशनों के सभी काम सिंहस्थ के पहले पूरे हो जाएंगे।