सीए अतिशय जैन खासगीवाला आईसीएआई इंदौर ब्रांच के अध्यक्ष चुने गए…

इंदौर। इंदौर चार्टर्ड अकाउंटेंट की 5 हजार सदस्यों वाली और देश में नंबर वन के रूप में पहचानी जाने वाली आईसीएआई की इंदौर ब्रांच के‌ वर्ष 2024 -25 के लिए सीए अतिशय जैन खासगीवाला निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।
इस मनोनयन पर इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने खासगीवाला को बधाई देते हुए कहा कि हमारा देश विश्व की सर्वश्रेष्ठ अर्थव्यवस्था बनाने की ओर अग्रसर है और इस लक्ष्य को हासिल करने में सीए का कार्य अहम है। आपने नवनिर्वाचित अध्यक्ष खासगीवाला को बैच लगाकर पदभार भी ग्रहण कराया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में अध्यक्ष श्री खासगीवाला ने इस वर्ष के लिए अपना विजन प्रस्तुत करते हुए कहा कि समय-समय पर सदस्यों के लिए आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के अतिरिक्त हमारा लक्ष्य स्कूल और कॉलेज के छात्रों में करियर अवेयरनेस, रोजगार उन्मुख शिक्षा, महिला उद्यमियों और स्टार्टअप को प्रोत्साहन देने पर रहेगा ,साथ ही जो युवा सदस्य इंडस्ट्री एवं बिजनेस में सेवाएं दे रहे हैं उनके लिए भी ब्रांच की गतिविधियों से जोड़ने के साथ विशेष कार्यक्रम किए जाएंगे। स्मरणीय है कि नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री खासगीवाला तुकोगंज दिगंबर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी सीए अशोक जैन खासगीवाला के सुपुत्र हैं और समाज की गतिविधियों में भी अग्रणी रहते हैं। खासगीवाला को सेंट्रल काउंसलिंग मेंबर सीए के मिशा सोनी , सेंट्रल रीजनल काउंसिल मेंबर सीए कीर्ति जोशी ,महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अमित कासलीवाल, समाजसेवी श्री हंसमुख गांधी, वरिष्ठ समाजसेवी आजाद जैन बीड़ी वाले, दिगंबर जैन सामाजिक संसद के मंत्री डॉक्टर जैनेंद्र जैन, सोशल ग्रुप फेडरेशन के मीडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू संजीव जैन संजीवनी टीके वेद रानी डोशी मुक्ता जैन आदि ने भी खासगीवाला को अध्यक्ष बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।