गाड़ी हटाने पर हुए विवाद के बाद थाने पहुंचे लोग

उज्जैन। आगररोड दिल्ली दरबार होटल के पास गाड़ी हटाने की बात पर किशोर पिता राधेश्याम विश्वकर्मा निवासी मंगलनगर और उसके दोस्त आनंद का विवाद शादाब और समीर से हो गया था। किशोर और आनंद के साथ दोनों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। वर्ग विशेष के युवको द्वारा मारपीट करने पर किशोर और आनंद ने अपने साथियों को एकत्रित कर लिया और चिमनगंज थाने पहुंचे गये। पुलिस ने मामला शांत कर किशोरी की शिकायत पर मामले में शादाब और समीर के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

Author: Dainik Awantika