बुजुर्ग को अगवा कर लूटा..मुंह दबाकर ले गए..सड़क किनारे फेंका

उज्जैन। घटना करीब रात 8 से 8.30 बजे के बीच की बताई जा रही है जहा  74 साल की बुजुर्ग को अगवा कर बदमाशों ने लूट लिया। बुजुर्ग सोमवार रात मंदिर जा रही थीं। अकेला पाकर बदमाशों ने उन्हें कार में खींचा और 6 किलोमीटर तक मुंह दबाकर ले गए। उनसे सोने की चेन और टॉप्स उतरवा लिए। बाद में भूखी माता रोड किनारे फेंककर भाग निकले।

Author: Dainik Awantika