इंदौर पी एच ई की पाइप लाइन फूटी…खेतों में कमर तक पानी भर गया
मंडलेश्वर।पी एच ई विभाग की जलप्रदाय पाईप लाइन फूटी पाइप लीकेज होने से इतना पानी निकला कि आसपास के खेतों में कमर तक पानी भर गया पाईप लाईन से लगे खेतो में पानी घुसा लाइन फटने पर इतना प्रेसर रहा की 25 से 30 फिट तक पानी ऊपर गया केले की फसल , डालर चने की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई किसान मयंक कुशवाह यशवंत कुशवाह चंद्रपाल सिंह ठाकुर रघुवीर सिंह कुशवाह अतुल कुशवाह मोंटी सेंगर मोतिया ठेकेदार और अन्य किसानों के खेतो में लाखो रुपए की फसल बर्बाद हो गई सभी किसानों की कुल मिलाकर 40 से 45 बीघा जमीन में फसल का नुकसान हुआ है आपको बता दे जलुद से इंदौर जलप्रदाय होता है जिसकी जिम्मेदारी पी एच ई विभाग के कंपनी के कर्मचारी करते हैं लेकिन तकनीकी खबर अभी आने के कारण पाइप एकदम से लीकेज हुआ और आसपास के खेत प्रभावित हो गए अब देखना यह है कि प्रशासन जो गरीब किसानों के खेत में नुकसान हुआ है उनको मुआवजा प्रदान करेगा या फिर किसानों को ऑफिस ऑफिस भटकना पड़ेगा।
मुख्य कार्यपालन यंत्री पटेल ने जनकारी देते हुए बताया 132 केबी लाइन फाल्ट हो गई और जंक खाया उसके वजह से लाइन पाइप लाइन फुटी है |
रिपोर्ट दीपक सिंह तोमर