प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ी गड़बड़ी
इंदौर। प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ी गड़बड़ी सामने आई थी..जिसके बाद से फ्लैट्स की बुकिंग के सिस्टम में बदलाव किया गया है..फिलहाल 18 हजार फ्लैटों में से अब भी 5900 फ्लैट बेचे जाना बाकी हैं।
निगम अब इन फ्लैटों को खुद ही बेचेगा। इनमें करीब 70 प्रतिशत फ्लैट वन बीएचके हैं जबकि शेष टू बीएचके। फ्लैटों की मार्केटिंग के लिए मोबाइल एप्लीकेशन की मदद ली जाएगी..वहीं इस पूरी धांधली के उजागर होने के बाद निगम ने जांच कमेटी भी बनाई थी..इस जांच कमेटी में अपर आयुक्त स्तर के अधिकारियों को स्थान दिया गया था..निगम आयुक्त हर्षिका सिंह ने बताया कि फिलहाल जांच कमेटी अपना काम कर रही है..जिसके अंतर्गत दस्तावेजी परीक्षण का काम भी किया जा रहा है..ये कमेटी इस मामले में अब तक की सभी बुकिंग की जांच भी कर रही है ।