वीडियो कॉल पर बनाया अश्लील वीडियो किया ब्लैकमेल

इंदौर। एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि इंदौर शहर के रहने वाले 54 वर्षीय व्यक्ति ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई कि उसे कुछ दिनों पहले एक वीडियो कॉल आया था जिसे उठाने के बाद उसकी अश्लील वीडियो बनाकर साइबर अपराधियों ने उससे 50000 रुपयों की डिमांड करी जिसके बाद बुजुर्ग व्यक्ति डर गया और उसने ₹30000 रूपए अपराधियों के बोले गए खाते में डाल दिया लेकिन वह 20000 की ओर डिमांड करने लगे। इसके बाद बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा रुपए न देने पर साइबर अपराधियों ने उसे दिल्ली सीआईडी का एक फर्जी पत्र भेजा और सेक्स्ट्राशन के मामले में अपराध पंजीबद करने की धमकी देने लगे बुजुर्ग व्यक्ति बुरी तरह डर गया और इस मामले की शिकायत उसने क्राइम ब्रांच में की।

जहां पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है पुलिस्म के मुताबिक इस तरह कई मामले सामने आये है । और इसमें कई गैंग काम कर रही एक जनवरी से लेकर अभी तक सेक्स्ट्राशन की 18 शिकायते क्राइम ब्रांच के पास आई है । पुलिस की लोगो से अपील हे की अननोन नंबर से आने वाले कोल ना उठाये और इसकी शकायत पुलिस में तुरंत करे….।.