एक ही दिन में उज्जैन से काशी जाकर वापस आ सकेंगे
- श्रद्धालु एक दिन में दो प्रमुख ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकते हैं
- 31 मार्च से इंदौर एयरपोर्ट से शुरू हो रही यह नई फ्लाइट
उज्जैन। उज्जैन से काशी की यात्रा का समय अब बहुत घट जाएगा। ऐसा इंडिगो की नई फ्लाइट के जरिए होगा। हवाई यात्रा कर श्रद्धालु एक ही दिन में दो प्रमुख ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर और काशी विश्वनाथ के दर्शन कर सकेंगे।
उज्जैन। इंडिगो की यह नई फ्लाइट इंदौर एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी। जो कि इंदौर-वाराणसी के नाम से होगी। यह 31 मार्च से शुरू हो रही है। फ्लाइट की बुकिंग शुरू कर दी गई है। इस फ्लाइट से श्रद्धालु को इंदौर से वाराणसी जाने में अब मात्र 2 घंटे 15 मिनट का ही समय लगेगा। साथ ही आने में 2 घंटे 10 मिनट लगेंगे। इंदौर से वाराणसी को सीधे तौर पर कनेक्ट करने के लिए इंडिगो की इस सीधी फ्लाइट का फायदा उज्जैन से काशी विश्वनाथ के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा।