हथियारों से लैस बदमाश बना रहे थे डकैती की योजना – श्री सिंथेटिक के खंडहर से हिरासत में आए 5 बदमाश

दैनिक अवंतिका(उज्जैन)डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाशों को पुलिस ने मुखबीर की सूचना मिलने के बाद हिरासत में लिया है। जिनके पास हथियार बरामद होने पर आर्म्स एक्ट के साथ योजना बनाने का प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है। पंवासा थाना एसएचओ करण खोवाल ने बताया कि मंगलवार-बुधवार रात श्री सिंथेटिक के समीप हथियारों से लैस कुछ बदमाशों के दिखाई देने की सूचना मुखबिर से मिलने के बाद उप निरीक्षक नितेश मिठ्ठोर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे और बदमाशों की तलाश शुरू की। कुछ देर में ही श्री सिंथेटिक के खंडहर से पांच बदमाशों को पकड़ा गया। जिनके पास से चाकू, लोहे का पाइप, मिर्ची पाउडर, लकड़ी का डंडा और लोहे का सरिया बरामद हुआ। मौके पर ही पूछताछ करने पर सामने आया कि वहां खंडहर में छुपकर ग्राम पाटपाला स्थित पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। बदमाशों का मकसद पता चलते ही उन्हें थाने लाया गया जहां उनके नाम मुकेश पिता बंसीलाल निवासी शीतला माता की गली पंवासा, रवि पिता मोहनलाल पंड्याखेडी, श्रवण पिता रघुनाथ पारदी निवासी पारदी मोहल्ला, रमेश पिता सुंदरलाल निवासी तलाई की पाल और लक्ष्मण पिता मदनलाल निवासी चकोर पार्क के सामने होना सामने आए। जिनके खिलाफ डकैती की योजना बनाने और आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर आपराधिक रिकार्ड तलाश किए गए। इस दौरान सामने आया कि सभी बदमाशों के खिलाफ पूर्व में मारपीट लूटपाट और अन्य संगीन मामलों के प्रकरण दर्ज है । जिन्हें बुधवार दोपहर न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल वारंट जारी होने पर भैरवगढ़ जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया है।

Author: Dainik Awantika