पुताई के झूले से 50 फीट नीचे गिरे 4 बच्चों के पिता की मौत पुताई के झूले से 50 फीट नीचे गिरे 4 बच्चों के पिता की मौत
दैनिक अवंतिका (उज्जैन) एमपी टूरिज्म की होटल में पुताई के झूले से 50 फीट नीचे गिरने पर 4 बच्चों के पिता की मौत हो गई। बुधवार सुबह हादसा सामने आने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। परिवार जानकारी लगने पर जिला अस्पताल आ गया था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।अशोकनगर में रहने वाला रवि पिता राजू जारवाल 40 वर्ष रंगाई-पुताई का काम करता था। इंदौर के ठेकेदार रामस्वरूप ने 10 दिन पहले होटल उज्जैयिनी में पुताई का ठेका लिया था। रवि भी 15 कर्मचारियों के साथ काम कर रहा था। बुधवार सुबह वह 50 फीट ऊपर चौथी मंजिल पर बने झूले पर चढ़कर काम कर रहा था, उसी दौरान बेल्ट बांधते समय वह झूले से जमीन पर आ गिरा। सिर में चोंट लगने और हाथ टूटने से उसकी मौके पर मौत हो गई। उसे जिला अस्पताल लाया गया। होटल में गिरने से युवक की मौत होने पर नीलगंगा पुलिस पहुंची। जहां से झूला और बेल्ट बरामद किया गया। मामले में मर्ग कायम कर दोपहर में पोस्टमार्टम कराया गया। मामले की खबर मिलते ही परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए थे। कजिन भाई पिंटू ने बताया कि रवि चार बच्चों का पिता था। पूरे परिवार का पालन पोषण करने वाला वह घर में अकेला था। होटल उज्जैयिनी के साथ ही पुताई का काम शिप्रा होटल में भी चल रहा था। रवि होटल की नई बिल्डिंग में काम कर रहा था। प्रधान आरक्षक सुनील रावत ने बताया कि फिलहाल मामले में मर्ग कायम किया गया है पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सोपा गया है। जांच और घटनास्थल पर काम कर रहे कर्मचारियों के बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।