संदेशखाली की घटना पर महिलाए उतरी सड़को पर ..आरोपियों को फांसी की मांग…

भोपाल।  पश्चिम बंगाल के संदेशखाली की घटना पर पुरे देश भर में आक्रोश व्याप्त हे जिसका महिलाओं द्वारा विरोध जताया जा रहा है । और जगह जगह प्रदर्शन कर किया जा रहा है ।

भोपाल में बड़ी संख्या में  महिलाए हाथो में तख्तिया लिए सड़को पर निकली और अपना विरोध दर्ज किया भाजपा प्रवक्ता नेहा बग्गा के नेतृत्व में उन्होंने रोशनपुरा चौराहे से राजभवन तक रैली निकाली। गवर्नर हाउस (राजभवन) जाकर राज्यपाल मंगू भाई पटेल को ज्ञापन सौंपा। संदेशखाली में महिलाओं से दरिंदगी करने वाले आरोपियों को फांसी पर चढ़ाने की मांग की।

Author: Dainik Awantika