बीपीएल कार्ड से हुई मृतक की पहचान
(उज्जैन) दो दिन पहले आगररोड से अम्बाराम पिता जगदीश 50 वर्ष को बीमारी की हालत में 108 एम्बुलेंस ने उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उसकी बुधवार को मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रख परिजनों की तलाश शुरू की थी। अस्पताल से पता चला कि मृतक के पास बीपीएल कार्ड भी था। पुलिस ने कार्ड पर नाम-पता चैक किया तो मृतक नजरपुर का रहने वाला सामने आया। गुरूवार को उसके परिजनों को सूचना दी गई। दोपहर में परिजन अस्पताल पहुंचे और बताया कि अम्बाराम कई दिनों तक घर नहीं आता था। वह घूमता फिरता रहता था और मजदूरी कर अपना पेट भर लेता था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है। पंवासा पुलिस ने भी बुधवार-गुरूवार रात को ब्रिज के नीचे झोपड़ी में रहने वाले वृद्ध का शव बरामद किया था। जिसकी पहचान उसके पास मिले आधार कार्ड से राजू पिता शिवलाल 57 वर्ष निवासी अंबर कालोनी के रूप में हुई। मृतक सालों पहले घर से अलग होकर झोपड़ी में रहने लगा था।