मासूम से हैवानियत करने वाले के मकान पर चला बुलडोजर

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) पडोस में रहने वाली ढाई साल की मासूम के साथ हैवानियत करने वाले 40 आरोपित के मकान पर गुरूवार को प्रशासन का बुलडोजर चल गया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नगर पालिका की टीम ने कार्रवाई की। परिजनों ने विरोध का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने परिजनों को मकान से दूर कर दिया।नागदा थाना क्षेत्र के प्रकाशनगर गली नबंर-5 में रहने वाले सुरेश बुर्रा ने पांच दिन पहले ढाई साल की मासूम से नशे की हालत में रात के समय हैवानियत की थी। मासूम के साथ हुई हैवानियत के बाद लोगों का गुस्सा फुट पड़ा था। पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए पास्को एक्ट के साथ धारा 376, 376 ए, बी और एससी एसटी एक्ट का प्रकरण दर्ज करते हुए कुछ घंटे में ही सुरेश बर्रा को गिरफ्तार कर लिया था। उसकी हरकत पर लोगों ने सख्त कार्रवाई करने और मकान तोड़ने की मांग रखी थी। गुरूवार को नागदा नगर पालिका की टीम प्रशासनिक और पुलिस बल के साथ प्रकाश नगर पहुंची। नपा की टीम ने हथौडे चलाकर मकान का अगला हिस्सा जर्जर किया, उसके बाद बुलडोजर (जेसीबी) मकान को तोड़ दिया गया। नगर पालिका की कार्रवाई का विरोध करते हुए आरोपित के परिजनों ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन महिला पुलिस अधिकारियों ने परिवार की महिलाओं को मौके से हटाकर दूर कर दिया।

You may have missed