उज्जैन के शरद जैन चार्टर्ड अकाउंटेंट की रीजनल काउंसिल के वाइस चेयरमैन बने
उज्जैन। चार्टर्ड अकाउंटेंट की सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल ( मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और झारखंड राज्य) के कानपुर हेड ऑफिस में हुए चुनाव में उज्जैन के सीए शरद जैन निर्विरोध वाइस चेयरमैन चुने गए । सेंट्रल इंडिया में 12 रीजनल काउंसिल सदस्य और 6 सेंट्रल काउंसिल के सदस्यों का मताधिकार है ।
विगत दिसंबर 2021 में हुए आम चुनाव में सात राज्यों के लगभग 60000 चार्टर्ड अकाउंटेंट सदस्यों द्वारा 12 रीजनल काउंसिल सदस्य चुने गए थे ।
इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की स्थापना 1 जुलाई 1949 को हुई थी तब से लेकर आज तक विगत 75 वर्षों में उज्जैन से आप रीजनल काउंसिल के प्रथम सदस्य एवं प्रथम पदाधिकारी निर्वाचित हुए है । आपके इस निर्वाचन पर इंस्टिट्यूट उज्जैन शाखा के अध्यक्ष भावेश नेरकर, कोषाध्यक्ष अकृत जैन तथा सचिव राशि जैन द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया । उक्त जानकारी उज्जैन ब्रांच इंचार्ज हसन चौबारा वाला द्वारा दी गई ।