आलोट क्षेत्र में धड़ल्ले से काटे जा रहे हैं हरे भरे वृक्ष

आलोट- क्षेत्र में हरे भरे वृक्षों की कटाई जोरों पर है विशेष कर ग्रामीण क्षेत्रों में वृक्षों की कटाई बड़े पैमाने पर की जा रही है जिनमें हरे वृक्ष आम पीपल इमली के वर्षों पुराने लहलहाते पेड़ भी काटे जा रहे हैं एवं काटकर भारी मात्रा में इन पेड़ों की लकड़ियों को खुलेआम ट्रैक्टर ट्राली में भरकर नगर की आरा मशीनों तक पहुंचाया जाता है।

मुख्य मार्ग एवं अन्य मार्गो से होकर जाने वाली इन ट्रालियों पर कोई रोक-टोक नहीं है, पुलिस एवं प्रशासन द्वारा कभी-कभार इक्का-दुक्का ट्रालियों पर कार्रवाई होती है एवं बाद में उन्हें छोड़ दिया जाता है एक और जहां पर्यावरण विद प्रतिदिन वृक्ष लगाने पर जोर दे रहे हैं वहीं यह लकड़ी माफिया क्षेत्र को वृक्ष विहीन करने पर तुले हुए हैं प्रशासन को इन पर तुरंत ध्यान देना चाहिए।