ई-रिक्शा पटलने पर घायल हुई महिला की मौत

उज्जैन। बीती रात इंदौररोड पर ई-रिक्शा पलटने पर एक महिला गंभीर घायल हो गई थी। तीन को मामूली चोंट लगी थी। पुलिस ने गंभीर घायल को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
नानाखेड़ा थाना प्रधान आरक्षक पियुष मिश्रा ने बताया कि गुरूवार-शुक्रवार रात को लालगेट इंदौररोड पर ई-रिक्शा पलटने पर एक महिला गंभीर घायल हुई थी। खबर मिलने पर पुुलिस पहुंची थी, इस दौरान महिला का नाम राधा पति स्वर्गीय मुकेश चौहान निवासी चामुंडा माता मंदिर के पास नानाखेड़ा होना सामने आया था। उसके साथ रिक्शा में तीन अन्य महिलाएं भी सवार थी। जिन्हे मामूली चोंट लगी थी। इस दौरान घायल राधा के साथ सुगनबाई ने बताया कि वह सभी शादी-समारोह में खाना बनाने का काम करती है। रात में कार्यक्रम से रिक्शा में सवार होकर नानाखेड़ा घर लौट रहे थे। रिक्शा चालक ने लालगेट के पास अचानक ब्रेक लगा दिया। गति तेज होने पर ई-रिक्शा पलट गई थी। पुलिस ने मौके से राधा को उपचार के लिये जिला अस्पताल पहुंचाकर परिजनों को घायल होने की घटना से अवगत कराया। परिजन अस्पताल पहुंच गये थे, लेकिन शुक्रवार अलसुबह राधा की मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया है। प्रधान आरक्षक मिश्रा के अनुसार हादसे के बाद चालक रिक्शा लेकर भाग निकला था। जिसकी तलाश की जा रही है।
जहर खाने वाले आटो चालक ने तोडा दम
सांदीपनी आश्रम के पास आटो चलाने वाले युवक देवेन्द्र पिता दुर्गाशंकर चौहान 22 वर्ष निवासी अतिरिक्त विश्व बैंक कालोनी ढांचा भवन ने गुरूवार दोपहर को जहरीला पदार्थ खा लिया था। हालत बिगड़ने पर लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया था। परिजन जानकारी लगने पर अस्पताल पहुंचे थे, जहां उसकी हालत बिगड़ती देख निजी अस्पातल लेकर गये थे। शुक्रवार सुबह देवेन्द्र की मौत हो गई। जीवाजीगंज थाना प्रधान आरक्षक अनिल ने बताया कि घटनाक्रम सामने आने पर अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन हालत गंभीर होने पर बयान दर्ज नहीं हो पाये थे। मौत की खबर मिलने पर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजनों के बयान और जांच के बाद मामला स्पष्ट हो पायेगा।