बदमाशों ने चुराई ई-रिक्शा की चार बेटरी शराब पिलाने वाले होटल संचालको पर केस दर्ज

दैनिक अवंतिका  उज्जैन। सिंधी कालोनी चौराहा के पास जेके नर्सिंग होम के पास खड़ी ई-रिक्शा क्रमांक एमपी 13 झेडसी 5193 की बदमाशों ने चार बेटरी चोरी कर ली। चालक ने मामले की शिकायत नीलगंगा पुलिस को शिकायती आवेदन देकर की। पुलिस ने जांच के 24 दिन बाद मामले में प्रकरण दर्ज किया है। शहर में ई-रिक्शा की बेटरी चोरी करने वाली गैंग भी सक्रिय दिखाई दे रही है। पूर्व में भी बेटरी के साथ ई-रिक्शा तक चोरी होना सामने आ चुके है। कुछ दिन पहले नानाखेड़ा थाना क्षेत्र से ई-रिक्शा चोरी होना सामने आया था। लगातार बेटरी चोरी के चलते अब रात के समय चालक रिक्शा खड़ी करने के बाद उसमे लगी बेटरियां निकालकर घर में रख रहे है। बेटरियों की कीमत हजारों रूपये में होना बताई जा रही है।शराब पिलाने वाले होटल संचालको पर केस दर्ज
उज्जैन। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और पिलाने वालों पर पुलिस द्वारा अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। बीती रात नानाखेड़ा थाना पुलिस ने होटल राजश्री और ओम एवरफ्रेश में टेबलों पर बैठाकर पिलाई जा रही शराब के मामले में कार्रवाई की। प्रधान आरक्षक पियुष मिश्रा ने बताया कि होटल संचालको के खिलाफ आबकारी एक्ट अधिनियम की धारा 36 (सी) में प्रकरण दर्ज किया गया है। वहीं पंवासा थाना पुलिस ने मक्सीरोड उद्योगुपरी स्टेंड से एक युवक को हिरासत में लेकर 45 क्वार्टर शराब के बरामद किये। एएसआई मोहब्तसिंह अलावा ने बताया कि युवक से बरामद शराब की कीमत 3 हजार 160 रूपये होना सामने आई है। मामले में आबकारी एक्ट की धारा 34 में प्रकरण दर्ज किया गया है।