उज्जैन में कल आंधी- तूफान बारिश से तंबू उखड़ जाने के बाद मौसम विभाग का आज फिर ऑरेंज अलर्ट
मुख्यमंत्री मोहन यादव के आतिथ्य में विक्रम उत्सव सहित कई कार्यक्रम और…
ग्वालियर-उज्जैन समेत 21 जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट, भोपाल-हरदा में सुबह पानी गिरा; मप्र के 40 जिलों में बदला रहेगा मौसम
उज्जैन/भोपाल। उज्जैन में कल आंधी-तूफान, बारिश से विक्रम उत्सव के तंबू उखड़ जाने और अफरा- तफरी मचने के बाद मौसम विभाग ने आज शाम फिर तेज हवा तथा ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आने से मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम बदल गया है। प्रदेश के 24 जिलों में बारिश हुई है। भोपाल में शनिवार सुबह तीन बजे से गरज-चमक के साथ पानी गिरा। हरदा में भी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने ग्वालियर, जबलपुर-उज्जैन समेत 21 जिलों में ओले-बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ध्यान रहे कि उज्जैन में आज भी कई कार्यक्रम हैं और उनमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शिरकत करने वाले हैं।
सीएम यादव आज करेंगे एयर एंबुलेंस सेवा की शुरुआत
मध्य प्रदेश को मेडिकल क्षेत्र में एक और बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव आज उज्जैन से “आपातकालीन एयर एम्बुलेंस सेवा” की शुरुआत करेंगे। इसमें एक हेलीकॉप्टर एवं एक एयरक्राफ्ट चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित होगा। एयर एंबुलेंस सुविधा की शुरुआत के लिए उज्जैन के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यहां से सीएम मोहन यादव इस सुविधा की शुरुआत करेंगे।
मध्य प्रदेश के छोटे शहरों में गंभीर बीमारी से पीड़ितों को बड़े शहरों के अस्पताल तक पहुंचाने के लिए एयर एम्बुलेंस उपलब्ध होगी। इसके अलावा देश के अन्य राज्यों में स्थित अस्पतालों के लिए एयर एम्बुलेंस चलाई जाएगी। अभी तक इसका उपयोग सिर्फ संपन्न व्यक्ति ही कर पाते हैं। सरकार इस मामले में सफल हुई तो सरकारी सेवकों एवं आम जनों के लिए भी एयर एम्बुलेंस का उपयोग किया जाएगा।
बाद में राज्य सरकार खरीदेगी एयर एंबुलेंस
यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है ताकि एयर एम्बुलेंस की आवश्यकता होने पर मरीज के परिजनों को परेशान न होना पड़े। इसमें जो शुल्क लगता है, उसमें सरकार द्वारा कुछ छूट भी दी जाएगी। इसमें विभिन्न कंपनियों से टेंडर के माध्यम से अनुबंध किया जाएगा। कंपनियों को इसकी प्रतिपूर्ति सरकार करेगी। बाद में राज्य सरकार एयर एम्बुलेंस की खरीदी कर अपने विमानन बेड़े में शामिल करेगी।
आकस्मिक रोगों में बेहद उपयोगी
सड़कों और औद्योगिक स्थलों पर होने वाली दुर्घटनाओं, हृदय रोगी अथवा जहर से प्रभावित व्यक्तियों को अब मिल सकेगा अच्छे चिकित्सा संस्थानों में समय पर इलाज।
एयर एम्बुलेंस सेवा में हृदय रोग, श्वास और तंत्रिका संबंधी बीमारियों, नवजात शिशुओं की स्वास्थ्य समस्याएं, उच्च जोखिम वाले गर्भधारण तथा आपदाओं की स्थिति को संभालने के लिए होगी प्रशिक्षित एवं सुसज्जित टीमें।
अस्पताल द्वारा मरीज की स्थिति की गंभीरता की जांच के उपरांत मिल सकेगी एयर एम्बुलेंस की सुविधा।