जीवन की खुशहाली के लिए निवेश और उघोगों को प्रोत्साहित करना आवश्यक- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
-एयर एंबुलेंस सेवा के शुभारंभ के साथ रीजनल इंडस्ट्रीज कान्क्लेव का समापन
उज्जैन । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शनिवार को रीजनल इंडस्ट्रीज कान्क्लेव 2024 का समापन करते हुए कहा है कि सबके जीवन में खुशहाली आए, इसी उद्देश्य से राज्य सरकार निवेश और उद्योगों को प्रोत्साहित कर रही है। उद्योगों में संसार को चलाए रखने, वित्तीय प्रबंधन को प्रोत्साहित करने और सभी को अन्न व रोजगार उपलब्ध कराने की क्षमता है।रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव 2024 का समापन प्रदेश को बेहतर भविष्य की संभावनाओं की ओर ले जा रहा है।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि प्रदेश के संतुलित और न्याय संगत औद्योगिक विकास के लिए क्षेत्रीय इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव की प्रक्रिया आरंभ की गई है। इस प्रकार के इंडस्ट्रियल कांक्लेव प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी आयोजित किए जाएंगे l इस पहल से निवेशकों को प्रदेश से जुड़ने का अवसर मिलेगा , निवेशक प्रदेश के प्रमुख स्टेकहोल्डरों के साथ जुड़कर प्रदेश के संसाधनों के बारे में जानकारी प्राप्त कर प्रदेश के औद्योगिक विकास और संवर्धन को प्रोत्साहित करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि सम्राट विक्रमादित्य और राजा भोज के शासन संचालन के प्रतिमानों का अनुसरण करते हुए राज्य सरकार जवाबदेह, पारदर्शी, संवेदनशील शासन संचालन व्यवस्था स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है। निवेश संवर्धन और उद्योग प्रोत्साहन के लिए डायनेमिक नीतियों के साथ ही आवश्यक अधोसंरचना व्यवस्था और कच्चे माल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।
केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आम आदमी के लिए कानूनी सुगमता की आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही है। कई गैर जरूरी कानूनों को समाप्त किया गया है और जन् विश्वास बिल लोकसभा में पास कराया गया है।
इन्होंने भी किया संबोधित-
समापन सत्र में इप्का लैबोरेट्री के अजीत कुमार , शक्ति पंप्स के दिनेश पाटीदार ने भी संबोधित किया। प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह ,कमिश्नर तथा सचिव एमएसएमई पी नरहरि ने भी संबोधित किया।
कान्क्लेव से ये मिला प्रदेश को-
-4हजार लोगों ने भागीदारी की
-12 देशों के प्रतिनिधि मंडल ने भाग लिया
-3700 बायर- सेलर आए,2100 के बीच बिजनेस की चर्चा
-63 उघोगों का वर्चुअल भूमिपूजन, उद्घाटन
-21स्थानों पर एक साथ भूमिपूजन,उद्धाटन कार्यक्रम
-10 हजार करोड से अधिक का निवेश मिला
-17 हजार लोगों को रोजगार
-283 वृह्द एमएसएमई ईकाई में 12170 करोड निवेश,1250 एकड जमीन आवंटित
-अडानी समूह ने 75 हजार करोड से अधिक के निवेश की घोषणा की
-पेप्सिको 1250 करोड निवेश करेगा विक्रम उघोगपुरी में
-एआईआई सुपर कोरिडोर इंदौर पर 500 करोड का निवेश करार,10 एकड जमीन आवंटित
-17 हजार करोड के निवेश की संभावना
-880 ईकाईयों ने 1 लाख करोड से अधिक के निवेश के लिए इच्छा दर्शाई
पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ –
मुख्यमंत्री ने शनिवार को उज्जैन पुलिस लाइन एयर स्ट्रिप से पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ किया। यह सेवा गंभीर इमरजेंसी वाले मरीजों को उपचार के लिए अन्य स्थानों पर तत्काल कम समय में पहुंचाने में मददगार सिद्ध होगी। मुख्यमंत्री ने कहां कि एयर एंबुलेंस सेवा इमरजेंसी वाले मरीजों की जान बचाने मैं महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करेगी। इस एम्बुलेंस सर्विस के लिए वर्तमान में एक चार सीटर प्लेन तथा एक तीन सीटर हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराया गया है। इमरजेंसी सेवा के लिए प्रयुक्त होने वाला हेलीकॉप्टर किसी भी स्थान पर लैंड कर सकता है। हेलीकॉप्टर में एक स्ट्रेचर तथा एक एक सीट डॉ एवं पैरामेडिकल स्टाफ के लिए उपलब्ध रहेगी। इसी प्रकार प्लेन में स्ट्रेचर के साथ चार सीट उपलब्ध रहेगी। हेलीकॉप्टर तथा प्लेन में लाइफ सेविंग इक्विपमेंट भी रहेंगे
ऐसे मिलेगी सेवा-
एयर एम्बुलेंस सर्विस के लिए इमरजेंसी मरीज के परिजन अपने जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कॉल करेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा राज्य स्तर के नोडल अधिकारी को सूचित किया जाएगा। उसके द्वारा तत्काल एयर एंबुलेंस संबंधित स्थान पर भेजी जाएगी।
एयर एम्बुलेंस सर्विस के लिए उपलब्ध प्लेन तथा हेलीकॉप्टर भोपाल एयरपोर्ट पर खड़े रहेंगे। कहीं से भी सूचना मिलने पर भोपाल से संबंधित स्थान के लिए रवाना हो जाएंगे। उज्जैन एयरस्ट्रिप पर इस दौरान एयर एंबुलेंस सेवा से जुड़े डॉ राहुल सिंह सरदार तथा डॉक्टर शालिनी नलवाड़ भी उपस्थित थे।